41 . Libre office draw में हाइपरलिंक की shortcut क्या है।
Ans . Ctrl + K
42 . Libre office impress में कितने menu होते हैं।
Ans . 10
43 . Libre office impress का डिफाल्ट एक्सटेंशन क्या है।
Ans .odp
44 . लिब्रे ऑफिस के impress में टेक्स्ट बॉक्स के लिए किस key का use करते हैं।
Ans. F2
45 . Libre office writer में redo करने की short key क्या है।
Ans . Ctrl +Y
46 . लिब्रे office Calc में cell फॉर्मेटिंग के लिए शॉर्टकट key क्या है।
Ans . Ctrl + 1
47 . लिब्रे आफिस calc में सेल को delete करने की शॉर्टकट key क्या है।
Ans . Ctrl + -
48 . लिब्रे आफिस calc में पूरे रो को select करने के लिए शॉर्टकट key क्या है।
Ans . Shift + Space
49 . लिब्रे आफिस में कमेंट के लिए शॉर्टकट key क्या है।
Ans . Ctrl + Alt + C
50. लिब्रे आफिस में फुल स्क्रीन करने के लिए short key क्या है।
Ans . Ctrl + Shift + J
51.प्रोटोकॉल क्या है।
Ans . सूचित करने के लिए सॉफ्टवेयर उपकरणों के द्वारा होने वाली एक स्कीम।
52. सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे कहते हैं।
Ans . इंटरप्रेटर
53. कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है
Ans . DHCP
54.जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे कहा जाता है।
Ans . डेड एंड पेज
55. वेबपेजेस को डिजाइन करने के लिए हमें का उपयोग करने की आवश्यकता है।
Ans . HTML
56. इंटरनेट एक्सप्लोरर हैं।
Ans . सर्च इंजन (Search Engine)
57 . वेब के आविष्कारक हैं।
Ans . टिम बर्नर ली (Tim Berners-Lee)
58 . Com किस प्रकार की व्यवस्था वेब साईट को सूचित करता हैं।
Ans . वाणिज्य बिभाग
59. आईएसपी का मतलब हैं।
Ans . इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
60 . प्रोग्राम हैं, जो वेब रिसोर्सेस के लिए प्रवेश मार्ग प्रदान करते हैं।
Ans . ब्राउजर्स
61. इन्टरनेट पर सर्वर को किस नाम से जाना जाता हैं।
Ans . होस्ट (Host)
62. इन्टरनेट के माध्यम से व्यापार कहलाता हैं।
Ans . ई-कॉमर्स (E-Commerce)
63 . इन्टरनेट यूजर किस तकनीक का उपयोग करके अन्य कम्प्यूटर से फाइल को अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकता हैं।
Ans . एफटीपी (FTP)
64 . इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल हैं।
Ans . पोप (POP)
65 . वर्ल्ड वाइड वेब में डॉक्यूमेन्ट जिस भाषा में लिखे जाते हैं, वह हैं-
Ans . एचटीएमएल (HTML)
66 . ई-कॉमर्स द्वारा व्यापार संभव हैं।
Ans . इन्टरनेट से जुड़े किन्हीं दो उपभोक्ताओं में.
67 . दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मध्य लेन-देन किसके अन्तर्गत होता हैं।
Ans . बिजनेस टू बिजनेस (Business to Business )
68 .फायरवाल का उपयोग —————- को बचाने के लिए होता हैं।
Ans. गेटवे
79 .अगर आप इन्टरनेट पर नौकरी की खोज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कौनसी वेबसाइट का उपयोग करेंगें।
Ans. Monster
70 . अपने परिवार और दोस्तों के साथ ध्वनि चैट करने के लिए आपको अपने कम्प्यूटर पर इंस्टॉल करने की आवश्यकता हैं।
Ans. google talk
71 . यूजनेट से पुरानी सुविधा हैं।
Ans . Archie
72 . ऑनलाइन जानकारी की खोज करने के लिए आप किस एनसाइक्लोपीडिया (encyclopaedia) का उपयोग कर सकते हैं।
Ans . विकिपीडिया
73 . जीटॉक का उपयोग निम्न प्रयोजनों के लिए किया जाता हैं।
Ans . त्वरित संदेश भेजने के लिए
74 . माइक्रोवेब संचार को प्रयोग में लेने की एक तकनीक हैं।
Ans . वायरलेस
75 . कम्यूनिकेशन चैनल पर डेटा भेजने व प्राप्त करने का एक माध्यम हैं।
Ans. इन्टरफेस
76 . नेटवर्क क्या होता है।
Ans . कंप्यूटर के समूह को।
77 . विस्व का पहला नेटवर्क कौन सा था।
Ans . ARPANET
78 . मुख्यता नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं।
Ans . 4 प्रकार के
LAN , WAN ,MAN , PAN
79 . हब क्या है।
Ans . हब एक ब्रॉडकास्टिंग डिवाइस है।
80 . Wi Fi किसका उपयोग करता है।
Ans . रेडियो तरंगे।
Post a Comment